आज तक के एक्जिट पॉल के नतीजे से झरिया में खाता खुला कांग्रेस का, वही पूर्णिमा नीरज सिंह के समर्थक DK सिंह जीत विजय जुलूस की तैयारी में क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद: आज तक न्यूज चैनल के एक्जिट पॉल के नतीजे से धनबाद में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, जी हा में आप को बता दु की झरिया विधानसभा से महागठबंधन की उम्मीदवार पूर्णिमा नीरज सिंह थी, वही धनबाद से मन्नान मलिक ,बाघमारा से जेलेश्वर महतो थे, और 3 सीट में JMM के उम्मीदवार थे,
ये भी पढ़े——-
धनबाद जश्न की तैयारी में जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ता आगामी 23 तारीख को मतगणना के पश्चात विजय जुलूस की तैयारी को लेकर बैंक मोड़ जेपी चौक पर भव्य स्वागत की तैयारी में जुटे जनशक्ति संघ के सचिव उदय तिवारी एवं संघ धनबाद नगर अध्यक्ष डीके सिंह और कमलेश उपाध्याय तारामंडल एवं अन्य साथी।वही संघ के नगर अध्यक्ष डीके सिंह ने बताया कि पूर्णिमा नीरज सिंह ही झारिया की विधायक बनेगी जिसको लेकर विजय जुलूस की तैयारी में हम लोग जुट गए हैं।
अब देखना होगा आज तक का एक्जिट पॉल कितना सही साबित होता है ये तो आगामी 23 को पता चल जाएगा।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
44,690 total views, 1 views today