आठ महीने के बच्चें का इतना बड़ा सिर,जो लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं।

 

धालभूमगढ़ । पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ प्रखंड की आमदा पंचायत में एक आठ महीने के बच्चे का सिर उसके शरीर के बराबर है. उसका सिर दिन-ब-दिन बड़ा ही होता जा रहा है. दरअसल, घोषदा निवासी रमेश मुंडा का पुत्र गुरुचरण मुंडा (8 माह) एक दुर्लभ बीमारी हाइड्रोसेफेलस से जूझ रहा है. बीमारी ने इतना गंभीर रूप ले लिया है कि उसके सिर का आकार शरीर के बाकी हिस्सों के लगभग बराबर हो गया है और वह बढ़ता ही जा रहा है.

गुरुचरण की मां कल्पना मुंडा एवं नानी पार्वती मुंडा ने बताया कि मिदनापुर (बंगाल) के घाटाल में जन्म के समय गुरुचरण सामान्य बच्चों जैसा ही था. लेकिन, बाद में धीरे-धीरे उसका सिर बढ़ने लगा. उसे घाटाल अस्पताल ले गये. जांच के बाद डॉक्टरों ने पीजी अस्पताल कोलकाता रेफर कर दिया.
अपनी सास के साथ वह कोलकाता गयी. पीजी अस्पताल पहुंची, लेकिन इलाज पर होने वाला खर्च वहन करने में वह सक्षम नहीं थी. सो वहां बच्चे को भर्ती नहीं करवा सकी. हालांकि, उसका कहना है कि हैसियत के अनुसार वह अपने बच्चे का हरसंभव इलाज करा रही है. अभी होमियोपैथिक इलाज चल रहा है.

1,024 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *