आपसी सौहार्द की मिसाल पेश कर रहे राम-रहीम*
*आपसी सौहार्द की मिसाल पेश कर रहे राम-रहीम*
लोयाबाद : राम रहीम के नाम से मशहूर मुस्लिम कमेटी के महामंत्री असलम मंसूरी और जदयू जिला उपाध्यक्ष राजकुमार महतो ने बुधवार को लोयाबाद मोड़ पर छठव्रतियों के बीच फल वितरण किया। वहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। छठ के अवसर पर दोनों कई साल से फलों का वितरण करते आ रहे हैं।
लोगों ने कहा कि जब से दोनों ने सामाजिक कार्य में भाग लेना शुरू किया है तब से यहां का माहौल बदल गया है। हर त्योहार में दोनों समुदाय के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। मौके पर विनोद पासवान, मुकेश झा, शंकर केशरी, शाहरुख खान, उज्ज्वल नायक, गुलाम जिलानी, नईम मिस्त्री, रामेश्वर तुरी, संजू विश्वकर्मा, राहुल चौहान, एहतेशाम अंसारी, मो. जमील, मो. आजाद, ऋत्विक पांडेय, राहुल पांडेय, मन्नू सिंह, मुकेश साव आदि मौजूद थे।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
1,049 total views, 1 views today