आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुआ लाठीचार्ज क्लिक करें और जानें।
NTL, छपरा:- आज दिनांक 08 सितम्बर 2018को
छपरा में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज एवं छपरा जिलाध्यक्ष मुनि जी पर छपरा पुलिस द्वारा जानलेवा हमला किये जाने का बिहार के विभिन्न जिलों से पहुँचे जिलाध्यक्ष/ सक्रिय कार्यकर्ताओं ने छपरा किया कड़ा विरोध । चेतावनी मार्च कर प्रशासन खिलाफ सारण समाहरणालय पर की नारेबाजी।जिलाधिकारी ने घटना के दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर आठ दिन के अंदर जाँच पूरी कर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन।एसपी ने सोमवार तक थानेदार को निलंबित करने का आदेश पारित करने की बात कही है।
कारवाई नही होने की स्तिथि में होगा बड़ा आंदोलन।पटना में मुख्यमंत्री को घेरेंगे.- मनोज कुमार,जिलाध्यक्ष पटना,आम आदमी पार्टी बिहार।
जितेन्द्र कुमार।
नेशनल टूडे लाइव बिहार ।
478 total views, 1 views today