आम आदमी पार्टी ने किया ऐसा काम क्लिक करे और जाने।

आम आदमी पार्टी के बैनर तले कंबाइन बिल्डिंग,गांधी चौक पर इसराली आर्मी द्वारा फिलीस्तीन नागरिकों और मीडिया कर्मियों की बर्बरता से गोली मारने जाने को लेकर कैंडेल मार्च निकाला गया ।आम आदमी पार्टी ये मानती है के जिस तरह से निहथाए नागरिक और मीडिया कर्मियों को स्नाइपर्स के द्वारा मरवाया जा रहा है – ये एक घोर अपराध है और मानवता पर कलंक है। आम आदमी पार्टी ये सुनिश्चित करना चाहती है के भीड़ पर नियंतरण कबी भी गोली से नहीं किया जा सकता और न ही करने की कोशिश करनी चाहिए।ये पहला मौका नहीं है जब आम नागरिकों और मीडिया पर्सनल्स को मेरा जा रहा है बलके 2011 में भी करीब 17 मीडिया परसनल्स को गोली मार दी गई साथ ही साथ लगभग 56 मीडिया कर्मियों को जबरन अगवा या झूठे इल्ज़ाम में फसा कर अरेस्ट कर लिया गया।आम आदमी पार्टी इजरायल के इस घिनौने हरकतों की घोर निन्दा करती है और  आप के पेपर के माध्यम से इसराइली सरकार से बडे कडे लफ़्ज़ों में दरखास्त करती है कि वो अंतरराष्ट्रीय कानून पर अमल करते हुए बोर्ड ऑफ इंकवायरी का गठन करे और दोषी ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई करे।कैंडल मार्च में ज़ैद अहमद,अशम खान,नवाब अंसारी,सोनी खान,फैयाज सिद्दीक़ी रूमी खान ,डब्लयू खान,बिलाल खान आदि मौजूद थे।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

406 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *