आयुष फाउंडेशन के द्वारा आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में 110 लोगों ने कराया जाँच क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
*सुदामडीह* आयुष फाउंडेशन द्वारा आयोजित मुफ्त स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन रिक्रिएशन क्लब में किया गया मुख्य अतिथि सुदामडीह थाना प्रभारी विनय कुमार जी ने आयुष की तस्वीर पर मालार्पण करने के बाद रिबन काट कर शिविर का उद्घाटन किया रांची से आये मेडिकल जाँच सदस्यों की समूह ने जाँच की शुरुआत किया कुल 110 लोगो ने निःशुल्क जाँच कराया जिसमे कैल्शियम, थायरोड, विटामिन बी12,क्रेटेनाईन,केलोस्ट्रोल, यूरिक एसिड, एच बी एस एजी ,एल इ टी ,यूरिया ,विटमिन डी,आयरन प्रोफाइल,एच सी वि इत्यादि जांच निःशुल्क किया गया मेडिकल के टीम से सोनू शर्मा,भरत कुमार,सुमित,राम थे! आस -पास के लोगो ने इस शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और शारीरिक जाँच कराया। मौके पर आयुष फाउंडेशन के अध्यक्ष जे के अंकल, सचिव अर्पिता अग्रवाल ,नीलम कपसिम ,कृष्णा सिंह सुरेंद्र शर्मा,महेश कुमार,दिनेश विश्वकर्मा ,सोनू शर्मा,संतोष प्रसाद,राहुल कुमार,शिव प्रकाश,आरती,बादल,सहित मेडिकल की टीम मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
900 total views, 1 views today