आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या,बीजेपी ने किया राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान।
केरल के त्रिवेंद्रम में एक हिस्ट्रीशीटर की अगुवाई वाले गिरोह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की शनिवार की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि हमले में 34 वर्षीय राजेश का बायां हाथ काट दिया गया, उसके शरीर पर धारदार हथियार से 15 वार किए गए.
घायल राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. यह हमला रात साढ़े आठ बजे के करीब श्रीकरयम में हुआ. पुलिस ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक राजेश शाखा से लौट रहा था. इस दौरान श्रीकरयम में 6 लोगों ने उसे घेर लिया. टू-व्हीलर पर सवार राजेश पर धारदार हथियार से हमले किए गए. राजेश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कार्यवाह के पद पर था.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. राजशेखरन ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे माकपा का हाथ है. इस आरोप को वाम पार्टी के जिला नेतृत्व ने खारिज कर दिया।कहा ऐसा करना हमारी नीति नहीं।
728 total views, 1 views today