आरएसपी कॉलेज झरिया के लिए काँग्रेस छात्र हित में करेगी आंदोलन-अभिजीत राज

धनबाद।युवा कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष अभिजीत राज द्वारा धनबाद परिषदन भवन में आरएसपी कॉलेज झरिया को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से जनता परेशान हैं।जनविरोधी फैसलों से धनबाद की जनता प्रभावित हैं।सरकार तथा व्यवसायी घरानों की नजर कोयले पर हैं।आरटीओ के मुताबिक कॉलेज से 65 मीटर दूर आग हैं।जिसे रोकने व बुझाने का प्रयास न कर कॉलेज को ही शिफ्ट किया गया।युवा काँग्रेस इसको लेकर आंदोलन करेगी।छात्रों व आम जनता के साथ युवा कांग्रेस इस लड़ाई को लड़ेगी।प्रथम चरण में पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा।यह अभियान 19 सितंबर से 26 सितंबर तक चलाया जाएगा।जिसके उपरांत 30 सितंबर को मीडिया को जानकारी देकर राज्यपाल को पोस्टकार्ड सौंप कॉलेज को पुनः चालू करने की मांग करेंगें।इसके बाद 1 अक्टूबर को इंदिरा चौक से आरएसपी कॉलेज तक मशाल जुलूस तथा गाँधी जयंती 2 अक्टूबर के दिन आरएसपी कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अभिजीत राज के नेतृत्व में एक दल ने बेलगड़ियाँ स्तिथ अर्धनिर्मित भवन का निरीक्षण किया।जहां पर कॉलेज को शिफ्ट किया गया हैं।उन्होंने कहा कि यह शहर से दूर हैं और कोई आवागमन की सुविधा नहीं हैं।इस आंदोलन में जिलाध्यक्ष कुमार सम्भव,प्रदेश सचिव एहसान खान,संजय वर्मा,गजेंद्र सिंह,कुमार गौरव,जिला कमिटी के सभी पदाधिकारी,विधानसभा अध्यक्ष का सक्रिय योगदान रहेगा।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से सुशील मानिकपुरी,कमल शर्मा,अशोक मोदक,महावीर महतो,पप्पू निषाद,सूरज राम,श्रवण गोराई, महेंद्र निषाद,हुमायु रज़ा,अशोक वर्णवाल,विशाल वाल्मीकि व अन्य मौजूद थे।

★रिपोर्टर सरताज खान

★छायाकार संतोष कुमार यादव

644 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *