इंक्लूसिव इंडिया डे धनबाद में मनाया गया,जागरूकता रैली भी निकाली गई।
‘इन्क्लूसिव इंडिया डे’ पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है ।आज धनबाद में यह दिवस मनाया गया ।गाॅल्फ ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक तक जागरुकता रैली निकाली गई ।दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम के दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों ने हिस्सा लिया ।दिव्यांग बच्चों के लिए 5 प्रकार के रजिस्ट्रेशन फार्म भरे गए।
अक्षमता सर्टिफिकेट,रेल्वे सर्टिफिकेट,इंश्योरेंस सर्टिफिकेट,लीगल गारजीयन सर्टिफिकेट के लिए फार्म भरे गए।प्रशासन,डॉक्टर्स,शिक्षा विभाग तथा उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों ने पहला कदम के कार्यो की भरपूर प्रशंसा की।पहला कदम की संस्थापिका अनीता अग्रवाल के द्वारा दिव्यांग बच्चों की उन्नति हेतु किए जा रहे कल्याणकारी कार्यो को सभी ने खूब सराहा ।
इस जागरुकता रैली में उपस्थित पहला कदम के शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
864 total views, 3 views today
It is great great great initiatives by Inclusive India with some NGOs in Jharia, Dhanbad. You are doing great work towards society.