इंटक नेता AR साहेब के नेतृत्व में भदरीचक में झंडातोलन किया गया क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद; इंटक नेता AR साहेब के नेतृत्व में 15 अगस्त के दिन भदरीचक( ग्राउंड) कार्यालय मैं झंडातोलन किया गया। में आप को बता दु की इंटक नेता AR साहेब काफी लोकप्रिय नेता है भदरीचक में और कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है।झंडातोलन के समय मुख्य रूप से धनबाद जिला सचिव “अरमान मलिक” और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद जिला
कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष “विजेंद्र प्रसाद सिंह”, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) जिलाध्यक्ष “आसिफ रजा साहब” और जोगता थाना छोटा बाबू “सारिक खान” साहब मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
11,265 total views, 1 views today