इंटरनेशनल लेबल पर 2ND रनरअप का खिताब जीत कर किया पूरे देश का नाम रौशन कोयला नगरी की ये बेटी, क्लिक करें और जाने।

 

NTL NEWS

रिपोर्ट: सरताज

धनबाद: दुबई में कोयला नगरी की बेटी का जलवा जी हाँ, में आप को बता दु की AFT मिस एंड मिसेस इंटरनेशनल 2018 प्रतियोगिता के ग्राण्ड फिनाले में धनबाद की बेटी मनीषा चक्रवर्ती का जलवा। अपनी मेहनत के दम पर आज पूरे इंडिया का नाम रौशन कर दी। छोटे से शहर धनबाद से निकल कर आज वो इतनी बड़ी हस्ती बन गई जो वो खुद कभी नही सोची थी।

AFT मिस एंड मिसेस इंटरनेशनल प्रतियोगिता 2018 में 2ND रनरअप का खिताब जीत कर पूरे देश का नाम गौरव की। मनीषा चक्रवर्ती को बेउटिफुल्ल आईज का भी खिताब मिला। आज पूरा देश कोयलांचल की बेटी को मुबारक बाद दे रहा है। NTL न्यूज़ भी उनको मुबारक बाद देती है।

मनीषा चक्रवर्ती ने दुबई से दूरभाष के जरिये ये जान कारी दी NTL NEWS को।
दूसरी तरफ धनबाद में उनके घर मे लोगों का आना जाना लग गया। मुबारक बाद देने के लिए।
में आप को बता दु की मनीषा चक्रवर्ती पहली ऐसी लड़की बनी जो धनबाद से इंटरनेशनल लेबल पर खिताब जीती।
2ND रनरअप का खिताब जीत कर मनीषा चक्रवर्ती काफी खुश उन्होंने NTL न्यूज को बताया की गर्व फील करती हूँ । में धनबाद की बेटी हूँ। धनबाद के मीडिया का भी सुक्रिया अदा करती हूँ खास तौर पर NTL NEWS का जिन्होंने मेरा न्यूज बखूबी अपने चैनल पर पब्लिश किया।
धनबाद की जनता का भी सुक्रिया अदा करती हूँ।
इस उपलब्धि के पीछे मेरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है। आज वो मेरा साथ नही देते तो में या ताज नही जीत पाती।

नेशनल टुडे लाइव धनबाद का No 1 NEWS पोर्टल।

 

1,402 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *