इतिहास में जो अशोक सम्राट का प्रतीक चिन्ह था वह राजपूत थे ~सिद्धार्थ गौतम क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. Con:7909029958. Santosh yadav

धनबाद भूली:राजपूत एकता मंच का प्रथम वार्षिक अधिवेशन स परिवार मिलन समारोह भूली बी ब्लॉक स्थित कम्युनिटी हॉल में मनाया गया जिस में बतौर मुख्य अतिथि जनता मजदूर संघ के सिद्धार्थ गौतम उस मनीष सिंह उपस्थित थे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मंचासीन कामता सिंह यमुना सिंह सर्वधर्म विवाह के संयोजक प्रदीप सिंह मुकेश सिंह विजय सिंह अनंत नाथ सिंह विनय सिंह उपस्थित थे सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों ने पुलवामा में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया वही मंच का सफल संचालन सुमन सिंह कर रहे थे वही आपको बताते चलें कि राजपूत एकता मंच की ओर से आए हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया इस महाधिवेशन में बारी-बारी से समाज के वक्ताओं ने समाज के कार्यों उत्थान और पूर्वजों की शौर्य गाथा पर चर्चा किया वहीं सर धर्म सामूहिक विवाह के संयोजक प्रदीप सिंह ने समाज के सभी सदस्य और पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया कि वह इस तरह का मंच बनाकर राजपूतों को एकजुट करने का कार्य किया है उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजपूत समाज का समाज  पर उपकार है इतिहास के पन्नों से उन्होंने बताया कि  राजपूत शौर्य गाथा इतिहास के उन पन्नों पर भी वर्णित है जहां राजपूत लोगों की रक्षा और सम्मान की रक्षा मैं कभी पीछे नहीं हटे हैं साथ में उन्होंने कहा कि राजपूत को समाज में परिचय देने का मोहताज नहीं है राजपूत संस्कार से बनता है राजपूत का उद्देश है नया समाज बनाने का तिलक दहेज रहित विवाह करें समाज के गरीब लोगों की मदद करें वहीं मुख्य अतिथि सिद्धार्थ गौतम उस मनीष सिंह ने संबोधित कर कहा कि इतिहास के पन्नों में राजपूतों ने एक के छाप छोड़ी है इतिहास में जो अशोक सम्राट का प्रतीक चिन्ह था वह राजपूत थे उन्हीं का प्रतीक चिन्ह आज हमारा राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह है इसलिए राजपूतो हमारे भारतवर्ष में बहुत बड़ा योगदान है और ना जाने इतिहास में इतने कई उदाहरण है जिसे सुनकर मन गौरवान्वित होता है इतिहास से दो काम किया जा सकता है एक तो सीख लिया जा सकता है या फिर उसे दोहराया जा सकता है उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं उस योद्धा का बेटा हूं जो गरीब और मजदूरों के लिए काम करते थे और उनके लिए सर्वत निछावर कर दिया जिस तरह का हमारे पिता पर गर्व है मैं यकीन दिलाता हूं हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि जब तक जीवित रहूंगा राजपूत के झंडे को बुलंद करता रहूंगा  वहीं समाधी विषय में  हजारों की संख्या में  समाज के महिलाएं और पुरुष  उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनोज सिंह ने किया वह इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजपूत एकता मंच की ओर से अध्यक्ष शशि सिंह ,सचिव सतीश सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज सिंह, कृष्णा सिंह, सुमन सिंह, लड्डू सिंह, सत्येंद्र सिंह, महेश सिंह ,उत्तम सिंह, राजू सिंह, बबलू सिंह ,नीरज सिंह, भीम सिंह, भूषण सिंह ,राहुल सिंह, अनंत नाथ सिंह, रवि सिंह, महेश सिंह, चंद्रकेश सिंह, संतोष सिंह, पंकज सिंह ,रामनाथ सिंह ,पृथ्वी नाथ सिंह, भोला सिंह, जयंत सिंह, मनोज सिंह, रोशन सिंह, डॉक्टर डीएन सिंह, आरके सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे

नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज पोर्टल।

1,433 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *