इनके हौसले देखकर आप भी करेंगे सलाम।
धनबाद: धनसार स्थिति दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में छः दिवसीय शीतकालीन शिविर का दूसरा दिन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सोनल संघवी जी थी।बच्चों ने पारंपरिक रूप से उनका स्वागत किया। सोनल जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।तथा दिव्यांग बच्चों को कैरी बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया। बच्चों ने बङे ही उत्साहपूर्वक कैरी बैग बनाने का प्रशिक्षण लिया। यहां अधिकांश बच्चे गरीब वर्ग से है पहला कदम में इस तरह की हैण्ड मेड वस्तुओं का प्रशिक्षण देकर बच्चों को भविष्य में अपनी आजीविका को सुचारू रूप से चलाने के लिए सक्षम बनाया जाता है। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सोनल जी ने कहा कि पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल जी का इन बच्चों के भविष्य को संवारने का जस्बा काबिल -ए-तारीफ़ है। उन्होंने अनीता जी की पूरी टीम के कार्यो की सराहना की। तथा भविष्य में भी इन बच्चों को अपना सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। सोनल जी के साथ आए रेखा प्रधान तथा शैला देवी ने भी बच्चों को कैरी बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया। बच्चों ने गरमागरम स्वादिष्ट खिचङी का लुत्फ उठाया। आप सब भी अपने हुनर को इन बच्चों तक पहुँचाकर इनका भविष्य संवारने में सहायक सिद्ध हो सकते है। जिसकी दिव्यांग बच्चों को काफी ज़रूरत है।
धनबाद का no1 न्यूज़ पोर्टल
www.nationaltodaylive.com
913 total views, 1 views today