इन बच्चों के भविष्य के लिए पहुंचे यह हस्तियां पहला कदम ,जाने आप भी।
धनबाद:: नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित धनसार स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में एक दिवसीय अभिभावक जागरुकता कार्यक्रम का वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें ADM सप्लाई धनबाद श्री शशी झा जी , समाज कल्याण पदाधिकारी (DSWO) हेमा जी , (PMCH ) डाॅ अविनाश जी,समाज कल्याण बोर्ड महिला बाल संरक्षण झारखंड प्रदेश की सदस्य श्रीमती रीता प्रसाद जी , जमशेदपुर से( नेशनल अवार्डेड) सचिव (PAMHJ) बाबू राय जी तथा तंद्रा जी के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित किया गया। ADM सर ने इ स कार्यक्रम की भरपूर प्रशंशा की। हेमा जी ने सरकारी योजनाओं के तहत प्राप्त लाभ कैसे प्राप्त हो इस संबंध मे जानकारी दी। रीता जी ने दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।जमशेदपुर से आए (PAMHJ) के सचिव श्री बाबू राय जी ने सरकारी एक्ट ,राष्ट्रीय न्यास से संबंधित योजनाएं,PWD एक्ट से संबंधित नियम ,RCI एक्ट ,निरामय हेल्थ इन्श्योरेन्स,विकलांगता छात्र वृत्ति,UDI,UDID से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डाला। कुल 70 से भी अधिक अभिभावकों ने हिस्सा लिया। अब पहला कदम में अभिभावक जागरुकता कार्यक्रम का समय समय पर आयोजन किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों के अभिभावक सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।।आज हमारे मीडिया बन्धुओं का हमारे कार्यक्रम में सक्रीय योगदान रहा। पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल जी,प्राचार्या श्रीमती पिंकी शर्मा जी ,मीडिया प्रभारी नमिता परमार,बबीना चावरा,अनवारुल हक और पहला कदम के सभी शिक्षकगण एवं सदस्य मौजूद थे।
Nationaltodaylive.com
Dhanbad ka no1 news portal
1,343 total views, 1 views today