इरफान बने अपने बूथ के सरताज मिला ये सम्मान क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
नया बाजार निवासी मो० इरफान आलम ने अपने बूथ पर सबे सबसे पहले वोट डालने वाले युवक बने। जी हा में आप को बता दु की एनपीएल क्रिकेट पूर्व मेंबर इरफान आलम ने लोकतंत्र के महा पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। देश की उन्नति के लिए वोट देने के अपना कर्तव्य निभाया।
ये भी पढ़े——–
कोई भी अपने बूथ पर पहला वोट डालेगा उसे निर्वाचन आयोग सम्मानित करेगा। इस उपलब्धि पाकर इरफान आलम बहुत खुश नजर आए और अपने दोस्तों संग खुशियां मनाई।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
668 total views, 3 views today