इलेक्ट्रिक बसों को मिली हरी झंडी “मेक इन इंडिया” के तहत क्लिक करें और जानें।
NTL NEWS. CON: 7909029958
NTL: संवाददाता (दिल्ली) भारत की राजधानी नई दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने के प्रयास में, राज्य सरकार ने जीरो एमिशन और शोररहित ओलेक्ट्रा-बीवाईडी की 12 मीटर की इलेक्ट्रिक बस- ईबज़ के9 का ट्रायल आरंभ किया है | इस बस में 35+1 (ड्राइवर) लोगों के बैठने की क्षमता है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा दिल्ली सचिवालय से ओलेक्ट्रा-बीवाईडी की अत्याधुनिक “मेक इन इंडिया” ईबज़ के9 को हरी झंडी दिखाई | यह बस रूट नंबर 534 पर आनंद विहार आइएसबीटी से मेहरौली टर्मिनल के बीच चलेगी| यह ट्रायल्स 3 महीनों के लिए संचालित किये जायेंगे, और अथॉरिटीज को दिल्ली की मानक सड़क स्थितियों में बसों की दक्षता और योग्यता का मूल्यांकन करने में सक्षम बनायेंगे | जीरो एमिशन इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के प्रयास के अंतर्गत, दिल्ली सरकार का मकसद सार्वजनिक परिवहन तंत्र में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करना है |
इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर एन. नागा सत्यम, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर-ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड ने कहा, “लोगों को स्वस्थ पर्यावरण देने के प्रयासों में योगदान करने की हमारी प्रतिबद्धता के हिस्से के तौर पर, दिल्ली में किये जा रहे यह ट्रायल्स जीरो एमिशन ट्रांसपोर्ट विकल्प के लिए जीवाश्म ईंधन से चलने वाले वाहनों के परिवर्तन की दिशा में एक और कदम है. ओलेक्ट्रा बीवाईडी बसें देशभर के सभी इलाकों में सफल साबित हुये हैं. ओलेक्ट्रा-बीवाईडी भारत में एकमात्र कंपनी है जिसकी इलेक्ट्रिक बसें 4 राज्यों में चल रही हैं और हमारा उद्देश्य ईबस सेगमेंट में अपनी नेतृत्वकारी स्थिति को बरकरार रखना है|”
ईबज़ के9 मॉडल लीथियम-ऑयन फॉस्फेट बैटरी से संचालित होती है और एक बार रिचार्ज करने पर 300किमी तक की दूरी तय करने की बेजोड़ क्षमता प्रदान करती है| ओलेक्ट्रा-बीवाईडी बसों को ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड और बीवाईडी ऑटो इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड- दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी के बीच रणनीतिक गठबंधन के अंतर्गत डिजाइन कर बनाया गया है |
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,367 total views, 2 views today