इस आदमी की इंसानियत देखकर दंग हो गया धनबाद।
26-11-2017 को साउथ साइड धनबाद स्टेशन के पास एक 65 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष की लाश लावारिश स्थिति में मिली थी…जिसे पुराना बाजार चैम्बर के अध्यक्ष सोहराब खान और सचिव अजय नारायण लाल ने इंसानियत धर्म का निर्वाह करते हुए बैंक मोर पुलिस की सहयोग से पंचनामा करवा कर….नगर निगम से लाश उठाने के लिए वाहन की गुहार लगाई थी पर नगर निगम ने वाहन देने में आना कानी कर के कन्नी काट ली उसके बाद सोहराब खान और अजय लाल ने खुद वाहन मुहैया करवा कर मृत को पोस्टमाटर्म करवाने हेतु बैंक मोर पुलिस को सौप दी थी….आज दिनाँक 29-11-17 को बैंक मोर थानेदार ने सोहराब खान से सम्पर्क कर के मृत को PMCH से मंगवा कर उसका अन्तिम-संस्कार करवाने का आग्रह किया…सोहराब खान ने इस बार शव लाने के लिए नगर निगम से वाहन माँगने के बजाए मारवाड़ी युथ ब्रिगेड एवं पुराना बाजार चैम्बर के संरक्षक श्री महेंद्र अग्रावल से शव वाहिनी वाहन देने का आग्रह किया….महेन्द्र अग्रवाल ने तुरन्त शव वाहिनी मुहैया करवा दी उसके बाद पूरी विधि-विधान के साथ उस अज्ञात 65 वर्षीय बुजुर्ग को सोहराब खान ने अपनी मित्रगण और सहयोगियों….इमरान अली(जीवा)…अफ़रोज़…तनवीर…. हाजी इमरान…हुमायूँ रज़ा…. जुगनू आदिके सहयोग से शव को वाहन से निकल कर…कफ़न….फूल माला…अगरबत्ती के साथ…उस अज्ञात 65 वर्षीय बुजर्ग का अन्तिम-संस्कार…पूरी विधि-विधान के साथ मटकुरिया मुक्तिधाम में किया….वहाँ पे एक बुजुर्ग सोहराब खान और उनके मित्रों की इंसानियत को देख कर कहा….कहाँ है मज़हब के ठेकेदार…..जो जात और धर्म के नाम पर इंसान को इंसान को बांटते है…उन्हें बुला करके दिखाओ…..सोहराब खान और उनके दोस्तों ने नफरत फैलाने वालों के मुँह पर जोरदार तमाचा जड़ कर ये साबित कर दिया कि इंसानियत अभी ज़िन्दा है.…इंसानियत की जो मिशाल सोहराब खान और उनके दोस्तों ने पेश की है वह बेजोड़ और बेमिशाल है…!!!*
नेशनल टुडे लाइव की टीम इन लोगो को सलाम करती है।
रिपोर्ट: सरताज खान
छायाकार: संतोष यादव
4,610 total views, 1 views today