इस इंसान के बारे में जितना भी बोला जाए कम है जाने इनके बारे में ।

 धनबाद -कतरासगढ़- चंद्रपुरा बंद डीसी रेल लाइन को पुनः चालू कराने की मांग को लेकर कतरासगढ़ स्टेशन रोड में पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में चल रहे महाधरना आंदोलन रेल दो या जेल दो का 281वे दिन लगातार जारी है।*
*पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी नेतृत्व में आज पूर्व घोसित कार्यक्रम के तहत रेल दो या जेल के* *आंदोलनकरियो ने कतरास क्षेत्र के द्वारा होने वाली हाइवा के द्वारा* *रामकनाली ,गुहिबान्ध कलाली फाटक के पास बीसीसीसएल का चक्का जाम कर दिया बीसीसीसएल प्रबंधन के खिलाफ* *आंदोलनकारियों ने प्रबंधन के खिलाफ नारे बाजी की बीसीसीसएल प्रबंधन होस आओ बीसीसीसएल प्रबंधन मुर्दा बाद के भी लगाए।पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने कहा कि जब तक अंगरपथरा साउथ गोबिंदपुर के रेलवे लाइन के बगल में आग को जब तक नही बुझाया जाएगा* *बीसीसीसएल का चक्का अनिश्चित काल के लिए बद रहेगा* *हमलोग बीसीसीसएल प्रबंधन से विगत 09 महीने से आंदोलनकारी* *अंगरपथरा की आग को बुझाने की मांग करते या रहे है लेकिन बीसीसीसएल प्रबंधन कान में तेल डाल कर सो रही है बीसीसीस एल के कारण ही आज कत्रासगढ़ स्टेशन में रेल गाड़ी नही या रही है।*
*चक्का जाम स्थल पर बीसीसीसएल के अधिकारियों ने पार्षद विनोद गोस्वामी से आकर वार्ता की वार्ता संतोष जनक नही होने से वार्ता विफल रही आंदोलनकरियो ने साफ साफ शब्दो मे कहा कि जब तक अंगरपथरा कि आग को परबंधन नही बुझाती है तब तक आ निश्चित कालीन चक्का जाम रहेगा पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा कि जब तक डीसी लाइन पर यात्री ट्रेनों का परिचालन नही हो जाता महाधरना आंदोलन जारी रहेगा प्रबंधन जल्द से जल्द कतरासगढ़ स्टेशन से यात्री गाड़ी चलाने का मार्ग प्रसस्त करे वरना आने वाले दिनों में बीसीसीसीएल रेलवे प्रबंधन को भी कोयलांचल के लोगो का कोप भाजन बनना पड़ेगा आने वाले दिनों में आंदोलन कारी सिजुआ का सीएचपी भी बंद करायेंगे।*
*वार्ता में बीसीसीसएल के जे डी निगम उप महाप्रबंधक के आर सत्यार्थी परियोजना पदाधिकारी जॉन सिंह दिलीप सिंह बीसीसीसएल के अधिकारी मौजूद थे।*
* *मौके राम कुमार शर्मा परभुनेश्वर विश्वकर्मा ललित सिंह नुरुल अंसारी उत्तम कुमार किशन पंडित संतोष कुमार प्रभात केडिया जमील अंसारी अनीश सेख सकील अहमद परवेज इकबाल सओनाथ शर्मा कुंदन तुरी मनोज तुरी सुधीर शर्मा पंकज गुप्ता रौनक गुप्ता हाफिज खान दिलीप विश्वकर्मा रंजीत साव सुधीर सिंह रोहित मंडल आनंद विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा अजय कुमार सिंह किशन पंडित नुरुल अंसारी बिजय गुप्ता सतेंद्र कुमार ललित सिंह अमन खान आदिल खान मोहन साव रोहित साव बिजय साव आकाश गुप्ता किशन खंडेलवाल अख्तर खान इत्यादि सैकड़ो लोग शामिल थे।

Nationaltodaylive.com

Dhanbad ka no1 news portal

558 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *