इस कॉलेज ने लड़कियों को नही दी इंट्री। जानिए क्या है मामला। क्लिक करें।
धनबाद:बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद में मंगलवार को यूनिफॉर्म पहन कर नहीं आने वाली लड़कियों को कॉलेज में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिली। दर्जनभर लड़कियों को कॉलेज गेट के बाहर रोक दिया गया। प्रबंधन ने तीन जनवरी को नोटिस जारी कर कहा था कि बिना यूनिफॉर्म के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अध्ययनरत सभी छात्राएं ड्रेस कोड का पालन अवश्य करें, जो छात्राएं ड्रेस कोड में नहीं आएंगी, उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलेगा। पासआउट छात्राओं को छोड़कर सभी छात्राओं के लिए यह अनिवार्य है। आदेश जारी होने के बाद सोमवार को भी रोका गया था, लेकिन छात्राओं के अनुरोध के बाद चेतावनी देते हुए प्रवेश करने की अनुमति मिली। मंगलवार को यह आदेश कड़ाई से लागू किया गया। यूनिफॉर्म में नहीं आने वाली कई लड़कियां निराश होकर वापस चली गईं। एक छात्रा ने शासी निकाय के सचिव प्रो दामोदर सिंह चौधरी को सूचना दी। सचिव ने कहा कि जब अधिकतर लड़कियां यूनिफॉर्म पहन कर आती हैं, तो अन्य लड़कियां क्यों नहीं। ड्रेस कोड जरूरी है। वहीं दूसरी ओर कॉलेज में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई की टीम ने एक्सल प्रोग्राम के लिए छात्राओं के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को काउंसिलिंग शुरू हो गई।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छाया कार संतोष कुमार यादव।
1,412 total views, 1 views today