इस जिला में चलता है गैंग्स ऑफ वासेपुर का राज पुलिस भी कुछ नही करता। खुलेआम चलती है गोलियां। क्लिक करें और जाने पूरा मामला।

 धनबाद:पिछले एक साल में धनबाद की धरती कई बार खून से लाल हो गई और अपराधियों का मनोबल बढता गया ।
बात ईद की पहली रात से शुरु करते हुए देखा जाय । जब मिस्टर खान के भाई पप्पू खान पे गोलीबारी हुई जिसका खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पायी है जबकि ये काफी बडा मामला था । उनके परिवार वाले आज तक न्याय की उम्मीद लगााये बैठे है । उसके बाद भी कई मामले हुए जिसमें पुलिस को छिटपुट सफलता मिली और अब उपेंद्र पे हुई गोलीबारी । सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि धनबाद के सबसे भीड भाड वाले इलाकों में सबसे पहला नाम बैंक मोड का आता है और अपराधों के लिए ये सबसे सुरक्षित स्थान माना जा रहा किसी भी घटना को अंजाम देकर भाग जाना । इस साल से पहले भी बैंक मोड थाना अंतर्गत कई छोटी बडी घटनाएँ हो चुकी है पर प्रशासन लगाम नहीं लगा पायी इस हत्या के सिलसिले को । ¦तो क्या माना जाय कि जहाँ नीरज सिंह जैसे हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस तत्परता दिखाती है वहीं दूसरे मामलों में सिथिलता । वहीं दूसरी द्रष्टीकोण से देखा जाय तो जिस भी मामले में गैंग्स वाफ वासेपुर का नाम आ जाता है वो मामला शायद ही सुलझ पाता है इसका कारण कुछ सालों में गैंग्स के लोगों का राजनेताओं से नजदीकी का बढना भी कहा जा सकता है । पप्पू खान के परिवार के बाद उपेन्द्र की पत्नी ने भी गैंग्स का नाम लिया है तो क्या ये मामला भी ठंढे बस्ते में चला जायेगा या पुलिस कांड का उद्भेदन कर पायेगी । अगर गौर से देखा जाय तो दोनो मामलों में बहुत कुछ मिलता जुलता है ।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।

2,238 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *