इस महिला खिलाड़ी ने खिताब जीत कर धनबाद का नाम रौशन किया। क्लिक करें और जाने।
धनबाद: रूमा को वूमेन फिटनेस का खिताब।
अपोलो फिटनेस वर्ड जिम का खिताब मिला। ये पहली महिला खिलाड़ी है। जिसे इस खिताब से नवाजा गया। झारखंड बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन की ओर से कोडरमा में चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। उसमे जूनियर मिस्टर झारखंड, सीनियर मिस्टर झारखंड , मास्टर व वूमेन फिटनेस पतियोगिता हुई थी।नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट ट्रेनर ने कहा कि रूमा मुखर्जी ने अच्छा परफॉर्म किया है। अगले साल रूमा नेशनल वूमेन फिटनेस में भाग लेंगी।
धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव।
2,177 total views, 3 views today