इस वर्कशाप में किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

धनबाद:  करबला रोड बैंक मोङ स्थित प्रसिद्ध डांस क्लास “रिदम ऑफ लाइफ “की संस्थापिका श्रीमती सीमा चौहान ने एक प्रेस वार्ता में उपस्थित समस्त मीडिया बन्धुओ को सूचित किया कि दिनांक 28 जून 2019 तथा 29 जून 2019 के दिन रिदम ऑफ लाइफ डांस क्लास में शाम 4 बजे से 7 बजे तक दो दिवसीय डांस कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा ।इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध डांस कोरियोग्राफर तथा डी आई डी के जज टेरेन्स लुइस की अकादमी के शिक्षकगण अनुराग तोमर,आर्यन मल्लिक,तथा डी आई डी 6 की प्रतिस्पर्धी रिया चटर्जी यह दो दिवसीय कार्यशाला देने आ रहे हैं धनबाद का पहली बार सर टेरेन्स के ग्रुप का आगमन हो रहा है ।यह भव्य आयोजन ” रिदम ऑफ लाइफ ” के द्वारा किया जा रहा है ।इस वर्कशाप में किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं ।

स्थल-: “रिदम ऑफ लाइफ “
करबला रोड, बैंक मोङ धनबाद (झारखण्ड)
समय -: शाम 4 बजे से 7बजे तक ।

803 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *