ईद का असली मजा दिव्यांग बच्चों संग मानने में सोहराब खान, क्लिक करें करें और जाने पूरी खबर

NTL NEWS

धनबाद: पहला कदम स्कूल में “ईद” का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया..मुख्य अतिथि पुराना बाजार चैम्बर के अध्यक्ष सोहराब खान ने पहला कदम के स्पेशल बच्चों के साथ बच्चों के रंग-ढंग में घुल-मिल कर “ईद” का त्यौहार मनाया और बच्चों के बीच अपनी खुशियाँ बांटी.. सोहराब खान पिछले 6 वर्षों से पहला कदम के स्पेशल बच्चों के साथ हर साल “ईद”मानते आ रहे हैं..सोहराब खान बताने हैं कि..पहला कदम के बच्चों के साथ मेरा “रूहानी रिश्ता है” जो मुझे पहला कदम स्कूल में खींच लाता है..सोहराब खान आगे कहते है कि..कुछ खुशियां मनाई जाती है पर कुछ खुशियाँ सिर्फ महसूस की जाती हैं और “ईद”की खुशी मैं इन मासूम बच्चों के बीच मे आ कर महसूस करता हूँ..दुनिया इन बच्चों को दिव्यांग कहती है पर ये मासूम बच्चे मेरे लिए बेहद खास हैं..सोहराब खान आगे कहते हैं कि..पहला कदम स्कूल की संचालिका श्रीमति अनिता अग्रवाल इन बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में दिन रात एक करती है हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि श्रीमती अनिता अग्रवाल की मदद उनके कांधे से कांधा मिला कर चलने के लिए आगे आना चाहिए..पहला कदम स्कूल संचालिका अनिता अग्रवाल कहती हैं कि सोहराब खान बेहद अच्छे और नेक इंसान हैं..पहला कदम के बच्चों से बहुत लगाव है और जिस तरह से सोहराब खान अपनी हर “ईद” पहला कदम के बच्चों के साथ मानते है..वो भारत की गंगा-जमुनी तहजीब के बेजोड़ उदहारण हैं.. आज”ईद”के शुभ अवसर पर सोहराब खान ने बच्चों साथ सेवाइंयां कि मिठास का भरपूर आनंद लिया..इस अवसर पर सोहराब खान के सहयोगी रोहित भारती… अभिषेक गुप्ता.. निक्की कुमारी..रमन कुमार..प्रतीक कुमार..पहला कदम की संचालिका अनिता अग्रवाल। और स्कूल के तमाम टीचर्स मौजूद थे।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

31,611 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *