उज्जवल योजना की कराई गिनती जानें इनके बारे में क्लिक करें और जानें।
NTL पटना:- आज 4अगस्त 2018 को भाजपा महिला मौर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर का भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक प्रेसवार्ता हुई। वार्ता के दौरान उन्होने कहीं की मैं दो दिवसीय दौरा पर आज बिहार आई हुँ। लागातार वार्ता में उन्होंने कहीं की भाजपा आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रुप में है।आज के दौर में प्रधानमंत्री बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। महिलाओं को सम्मान दिए महिलाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजना चलाएं जिससे कि महिला आज मुख्य रूप से लाभान्वित है। इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला योजना उज्जवल योजना की गिनती कराई। और उज्जवला चाय योजना और उज्जवला रसोई का एक कार्यक्रम भी करवाने की बातें कही। और 2019 आम चुनाव को लेकर हर बूथ पर पांच महिला कार्यकर्ता के रूप में तैयार करूंगी। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल मुजफ्फरपुर की बालिका गृह की घटना पर उन्होंने कहीं की यह घटना बहुत ही निंदनीय है, और बोली कि जो भी दोषी होंगे उन्हें कड़ी सजा मिलेगी।।
रिर्पोट (जितेन्द्र कुमार)
नेशनल टुडे लाइव
पटना
362 total views, 1 views today