उदय नारायण चौधरी ने कही बड़ी बात क्लिक करें और जानें।

NTL पटना: लोकतांत्रिक जनता दल के नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने वर्तमान बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की आजादी के बाद देश में वर्तमान बिहार सरकार के जैसा आज तक ऐसी सरकार नहीं है। इन्होंने दलित और महादलित प्रेम को ढोंग बताते हुए कहा की बिहार सरकार ने घोषणा की की अगर बीपीएससी पीटी पास करते हैं। तो ₹50000 और UPSC पीटी पास करते हैं तो ₹100000 उन्होंने देने का ऐलान किया इसी बात पर जिक्र करते हुए उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बच्चे BPSC और UPSC पीटी तभी पास करेंगे जब वह ग्रेजुएट होंगे जो सबसे बड़ी सवाल यह है कि आखिर ग्रेजुएट होंगे कैसे ग्रेजुएट होने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है जो कि पिछड़ा अति पिछड़ा दलित महादलित SC ST वर्ग के लोग कैसे ग्रेजुएट होंगे क्योंकि सरकार द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति को इन्होंने खत्म कर दिया। वर्तमान में बिहार की लाइन और आर्डर पूरी तरह पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है राज्य के कोने-कोने चारों तरफ लूट चोरी डकैती हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं रोज अखबारों के द्वारा सोशल मीडिया के द्वारा TV चैनलों के द्वारा हेड लाइन पर होते हैं। उन्होंने बताया बिहार की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है और बिहार की जनता नीतीश कुमार जी को अच्छी तरह से लोग समझ चुके हैं। जब से NDA के साथ सरकार बनाए हैं तब से राज्य में दंगे भड़काने का काम दिनदहाड़े लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी जाती है अपराधी बेलगाम हो चुके हैं लोग लड़कियों से छेड़खानी करके उसका वीडियो वायरल कर देता है क्योंकि अपराधी को कानून व्यवस्था से डर नाम की चीज रह ही नहीं गया है और उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार की रवैया नहीं सुधरी तो हम लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।

रिपोर्टर … जितेंद्र कुमार .. नेशनल टुडे लाइव पटना

www.nationaltodaylive.com

458 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *