उम्र हैं महज 11 साल पर संगीत में कुछ कर गुजरने का हैं हुनर रैयान ज़ुल्फ़िकार।
-युधिष्ठिर महतो(कुमार युडी)।
आजादनगर(धनबाद)।रैयान ज़ुल्फ़िकार महज 11 साल के हैं।पर संगीत में कुछ कर गुजरने का जुनून हैं।पिता ज़ुल्फ़िकार अली खान सिवान गोपालगंज में मेडिकल स्टोर चलाते हैं।इस वजह से पिता रैयान के लिए समय नहीं दे पाते हैं।पर उनकी माँ हिना सिद्दीकी हर कदम रैयान के साथ खड़ी रहती हैं।कहते भी हैं बच्चे को एक माँ से ज़्यादा कोई भी समझ नहीं सकता।
रैयान की माँ बताती हैं कि रैयान जब डेढ़ साल का था।कुछ भी गाना सुनता उसे कोई भी सामान से बजाने की कोशिश किया करता था।जब 4 साल का हुआ,तो बॉलीवुड गानों को सुनकर गाया करता था।साथ ही जब पढ़ाई भी करता था।तो उसे गाकर ही पढ़ता था।इस चीज को जब एक माँ ने देखा तो समझ गया कि लड़के में कुछ तो बात हैं।उसी वक़्त रैयान की माँ ने अपने पति और बाकी घरवालों से बात कर रैयान को म्यूजिक ट्रैनिंग के लिए भेजा जाने लगा।अभी 3 साल से रैयान संगीत सीख रहा हैं और इस दरम्यान कई प्रतियोगिता में भाग भी ले चुका हैं।सिर्फ रैयान के म्यूजिक के लिए माँ ने धनबाद में रहने का फैसला किया।क्योंकि,बिहार में म्यूजिक हैं।पर भोजपुरी की पकड़ हैं।
अब तक रैयान ने पहल संस्था द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया था।इसी संस्था द्वारा आयोजित दुसरे साल दूसरा स्थान हासिल किया था।इसके बाद साल 2016 में गूँज नामक प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया था।इस कार्यक्र्म को रोटरी क्लब और डीपीएस ने मिल के आयोजित किया था।रैयान ने सारेगामापा जूनियर में भी हिस्सा लिया था।चौथे राउंड के बाद लौटना पड़ा।पर हौसला औऱ जुनून बरकरार है।राष्ट्रीय स्तर पर बीसीसीएल द्वारा आयोजित कार्यक्रम काला हीरा में भी सफलता पाई।इस कार्यक्रम को 17 राज्यों के अंर्तगत आयोजित किया गया था।जिसमें 8 राज्य के जज आये हुए थे।महाराष्ट्र के जज ने अक्टूबर में मुम्बई भी बुलाया हैं।
धनबाद में इसी साल 2017 को आयोजित सितारों की खोज में जूनियर टॉप 5 तक बने रहें।विजेता नहीं बने,पर लोगों से प्रशंसा मिली।वर्तमान में रैयान वर्ग 5 में डीएवी स्कूल कुसुंडा में पढ़ते हैं।माँ का कहना हैं कि रैयान को जो दिल करें आगे वही करें।परिवार से मेरा और सबका सहयोग हमेशा रहेगा।
नेशनल टुडे लाइव रैयान के भविष्य की शुभकामना देता हैं और आशा करता हैं कि रैयान समाज और अपने परिवार का नाम रौशन करें।
-छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।
1,757 total views, 1 views today
Nice babu welldone thanks nationaltodaylive apne es bacche ka news apne site kiya
masha allah babu aise hi allah apko aur tarakki de….