एकता का अनोखा मिशाल शमीम अख्तर को हिंदू बहनें राखी बांधी क्लिक करें जानें पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद: झारखंड के धनबाद जिला में दिखा हिंदू मुस्लिम एकता का एक अनोखा मिशाल जी हां में बात कर रहा हूं धनबाद के नया बाजार की जहां पर आज भी ही हिंदू बहने अपने मुस्लिम भाई को राखी बांधती है और एकता का मिशाल पेश करती है। ये शिलाशिला कई सालों से चलता आ रहा है जो आज तक बरकरार हैं नया बाज़ार मुस्लिम बहुल इलाका जहां पर 80% मुस्लिम आबादी रहती है आज तक नया बाजार कभी भी हिंदू मुस्लिम के लड़ाई नहीं हुई नया बाजार हर पर्व सब धर्म के लोग मिलजुल कर मनाते हैं। ये सब वन मैन आर्मी शमीम अख्तर की मेहनत का नतीजा अपने वार्ड 19 में सभी को मिला कर रखते है आप तस्वीर में ऊपर देख सकते हैं शमीम अख्तर को हिंदू बहनें राखी बांधते हुए।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
8,243 total views, 2 views today