एक अनोखी समिति जिसमें महिलायें निभाती हैं दुर्गापुजा की सारी जिम्मेदारी।
धनबाद।गाँधीनगर धनबाद में कुछ महिलायें मिलकर दुर्गापुजा करती हैं।जो पूरे धनबाद में एक अनोखी बात हैं।महिलायें एक तरफ घर का काम भी देखती हैं।तो समय निकालकर इस उत्सव को भी मनाती हैं।तेरह वर्षों से गाँधीनगर गाँधी रोड सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूजा का सारा काम काज देखा जाता था।पर,बीच में एक वर्ष छूट जाने की वजह से पूजा का कार्य बंद हो चुका था।पर,जब पूजा न होने की वजह से लोगों को बहुत अफसोस होता था।तो,महिलाओं द्वारा 2014 से इस उत्सव को फिर से शुरू किया गया।गाँधीनगर गाँधी रोड दुर्गापुजा महिला समिति के सदस्यों ने शुरुआत में स्वयं के फंडिंग से दुर्गोत्सव की शुरुआत की।इस पूजा में 200 से भी अधिक की भी भीड़ होती हैं।पूजा सामान्य तरीके से विधि विधान के साथ होता हैं।नवमीं के दिन माँ का भोग लगता हैं।जिसका वितरण सभी भक्तजनों व श्रद्धालुओं के बीच किया जाता हैं।पुरूषों की तुलना में महिलायें बेहतर काम कर रही हैं।दशमी के दिन महिलायें सिंदूर का खेल खेलती हैं।जो बहुत ही आकर्षक होता हैं।पुरूषों द्वारा भी महिला समिति को सहयोग किया जाता हैं।इस महिला समिति में शंकरी गुप्ता,सुमित्रा बनर्जी,रुम्पा बनर्जी,स्मृति घोष,शुक्ला बनर्जी,कनिका घोष,सुभरा घोष,बबिता देवी,संध्या घोष,मुक्ता अधिकारी,कमला देवी व अन्य जुड़ी हुई हैं।इस महिला समिति के सराहनीय कार्य के प्रोत्साहन के लिये पुराना बाजार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स वर्ष 2016 में सम्मानित भी कर चुकी हैं।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
1,162 total views, 1 views today