एक ऐसा पार्षद जो जनता के विकास के लिए 237 दिन से धरना पे कायम। क्लिक करें और जाने पार्षद की क्या माँग है।
धनबाद -कतरासगढ़-चंन्द्रपूरा बन्द रेल लाइन को चालु करने की मांग को लेकर कतरासगढ़ स्टेशन रोड में चल रहे। महाधरना आंदोलन रेल दो या जेल दो पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में कोयलांचल वासियो का महाधरना आंदोलन अनवरत 237 वे दिन भी जारी रहा।
पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने कहा कि जब तक डीसी रेल लाइन पर यात्री ट्रेनो का परिचालन शुरू नही हो जाता है। महाधरना आंदोलन जारी रहेगा किसी भी कीमत पर डीसी लाइन के नीचे से कोयला निकलने नही दिया जाएगा। प्रबंधन प्रबंधन जल्द से जल्द कतरासगढ़ स्टेशन से डीसी इंटरसिटी झारग्राम ट्रेनों का परिचालन अभिलंब करें नहीं तो आंदोलन और उग्र होगा
आज के महाधरना में प्रभात केड़िया अजय सिंह ललित सिंह बिजय गुप्ता ललिता देवी मंजू अग्रवाल गुड़िया ख़ातून बिजय चावला विनोद विश्वकर्मा मदन मोहन पांडेय जमील अंसारी साबिर अंसारी हीरा प्रसाद राजा अंसारी मनोज कुमार दिलीप मालाकर मोहमद इम्तियाज गुड्डू तेवारी सहीद अली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।
National today live
1,046 total views, 1 views today