एक ऐसा पिता जो अपनी नाबालिग बेटी को बेच दिया। फीर उसके बाद क्या हुआ। जानने के लिए क्लिक करें।
कोडरमा:नाबालिक बच्ची को बेचे जाने का मामला आया । प्रकाश में मरकच्चो थाना छेत्र के ग्राम पंचायत जामु से नाबालिक बच्ची को शादी के नाम पर पिता द्वारा बेचेजाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार रिम्पा कुमारी की दादी अनुपी देवी के पहल पर ग्रामीणों के द्वारा हस्तछेप कर इसकी सूचना मरकच्चो थाना को दिया गया। सूचना पाकर मरकच्चो थाना पुलिस ग्राम जामु पहुँच कर रिम्पा कुमारी 15 वर्ष तथा उसके पिता सहदेव साव व दलाल शांति देवी को पुलिस थाने ले आयी। इसके पूर्व चाइल्ड लाइन कोडरमा के टीम मेम्बर सुनीता देवी जामु स्थित रिम्पा कुमारी के घर पहुंच चुके थे। मरकच्चो पुलिस ने एस आई जफ्फर सिद्दीकी के साथ रिम्पा कुमारी पिता सहदेव साव व चाइल्ड लाइन कोडरमा के सदस्य सुनीता देवी के साथ चाइल्ड वेलफेयर केंद्र कोडरमा भेजा गया है। वहीं दलाल जामु निवासी शांति देवी को पी आर बाउंड पर छोड़ा गया है।
नेशनल टुडे लाइव झारखंड में सब से तेज।
मार्कचो से इंद्रदेव की रिपोर्ट।
1,318 total views, 1 views today