एक ऐसा मुखिया जिनके कारनामों को जानकर आप भी सलाम करेंगे। जानने क्लिक करें।
कुमारधुबी।कहते हैं जिस कार्य करने को इंसान ठान लेता हैं और उस कार्य के प्रति सच्ची लगन से की जाऐ तो कुछ भी मुश्किल नही होता कुछ ऐसा ही मामला शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के मुखिया मो०सनोवर द्वारा बुधवार पंचायत भवन के निकट वर्षो से पड़े कूड़े की अम्बार को अपने निजी मद जेसीबी मशीन द्वारा स्वछता अभियान चलाया तथा नालियों को साफ करवाया।वही उत्तर पंचायत के ग्रामीणों ने अपने मुखिया पर नाज करते हुऐ कहा कि हमारे पंचायत की मुखिया लोगो के सुख दुःख में हमेशा खड़े रहते हैं अपने पंचायत में विकास के लिए हमेशा तत्यपर रहते हैं। हम सभी को अपने मुखिया पर नाज हैं।वही मुखिया मो० सनोवर ने सभी ग्रामीणों से अपील किया कि सभी अपने घरों के कूड़ा कचड़ा कूड़ादान में फेंके तथा साड़ी के टुकड़े को नाली में ना जाने दे,टुकड़ा जाने के कारण नाली जाम हो जाता हैं।हम तभी अपने पंचायत स्वच्छ रख पायेगे जब आप सभी मिल कर सहयोग करेंगे।
धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
857 total views, 1 views today