एक कंप्यूटर टीचर की पत्नी का या हाल जाने कैसे।
- *मैथन। देखिए इस तस्वीर को ये कोई भिखारिन यह पागल नहीं है यह मैथन डी नोबिली स्कूल के कंप्यूटर टीचर इंद्रजीत मित्रों की धर्मपत्नी है।इंद्रजीत मित्रों के द्वारा इसे 5 साल से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस के इस कार्य में इनकी मां इनका भाई विश्वजीत मित्रों एवं विश्वजीत मित्रों की पत्नी भी शामिल है।यह सभी मिलकर उन्हें खाना नहीं देते हैं और नौकरों जैसा व्यवहार करते हैं। प्रतिदिन मारपीट करते हैं जब आज यह किसी तरह घर से भागकर काली मंडा तापस राय के घर पहुंची तो हम लोगों ने मैथन के मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह मंटू महतो भोला पांडे वहां के मुखिया सुखदेव महतो के सहयोग से उनके घर जाकर उन्हें भला-बुरा कहें और थाना जाकर शिकायत की। शिकायत के बाद मैथन थाना इंद्रजीत मित्रो को हाजत में बंद कर मामला को जांच कर रहे हैं। इंद्रजीत मित्रों शिक्षक के नाम पर एक बदनुमा धब्बा है।
- नेशनल टुडे लाइव
- www.nationaltodaylive.com
1,442 total views, 1 views today