एक तरफ पार्टी से हटाने की मांग दूसरी और चादरपोशी क्लिक करें और जानें।
NTL: वासेपुर स्थित गुलज़ारबाग़ मोहल्ले के नौजवानों ने धनबाद कांग्रेस के नगर अध्यक्ष श्री बैभव सिन्हा की सलामती और जल्द रिहाई के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन के निकट मज़ार शरीफ़ में चादर चढ़ाया और अपने चहिते नेता बैभव सिन्हा के लिए अल्लाह से दुआएँ मांगी !
आस्था के प्रतिक चादरपोशी के इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे फहीम खान ने कहा कि अपनी बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण बैभव भईया आज एक गहरी साज़िश एवं राजनीतिक षड़यंत्र के शिकार हुए हैं जिनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार एवं बे बुनियाद है !
मौके पर उपस्थित सोनू भाई ने कहा कि बैभव जी एक अच्छे एवं नेक इन्सान हैं जो हमेशा हमारे हर सुख-दुःख, पर्व-त्योहार में बिना किसी भेद-भाव के हम लोगों के साथ खड़े रहते हैं, ऐसा व्यक्ति कभी किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत कर ही नहीं सकता एवं मैं समस्त धनबाद वासियों से अपील करता हूँ की वो इस प्रकरण को ज़्यादा राजनीतिक एवं धार्मिक तूल न देते हुए संयम बरतें और आपसी भाईचारा बनाये रखें क्यों की जब मामला कोर्ट में है तो न्याय भी अवश्य होगा !
इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने बैभव सिन्हा ज़िन्दाबाद के नारे लगाए और एक स्वर में कहा की इस दुःखद घड़ी में हम सभी बैभव सिन्हा एवं उनके परिवार वालों के साथ हैं और माननिय न्यायालय से अपील करते हैं कि वो बैभव सिन्हा को निर्दोष क़रार देते हुए जल्द से जल्द रिहा करने की कृपा करें !
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फरीद अनवर, एहसान शेख, शाबीर शेख, मेराज खान, मेराज अंसारी, चाँद कुरैशी, बाबर खान, सैफ अली खान, फहीम खान, टिंकू खान, आरिफ हुसैन, अफज़ल अंसारी, आकिब खान, मो.इबरार, मो.मीज़ान, नौशाद शाह, सेराज अनवर, लड्डन खान, मो.अरशद, मो.इक़बाल, शाहरुख़ कुरैशी, आफताब खान, अफरोज़ आलम, मूसा नसीर, पप्पू, शाहज़ाद, रियाज़, मुमताज़, मुर्शिद, आलोक राज, श्यामाकांत राय, पवन कुमार एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे !
नेशनल टुडे लाइव
धनबाद
www.nationaltodaylive.com
532 total views, 1 views today