एक दिवसीय शिविर का आयोजन जाने कैसे।
धनबाद जिला वुशु संघ एवं शहीद शंकर महतो स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय वुशु शिविर का आयोजन दिनांक 28 जनवरी को कि गई शिविर का आयोजन शहीद शंकर महतो स्पोर्ट्स क्लब हुई इस शिविर में जिला के ग्रामीण क्षेत्र बरमसिया छोटा अमोना ढोकरा बलियापुर कुमार पट्टी के 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया शिविर में खिलाड़ियों को नए तकनीक थ्रोइंग kick के माध्यम से स्कोरिंग पंच के माध्यम से स्कोरिंग के बारे में विशेष ट्रेनिंग दी गई इस शिविर में खिलाड़ियों को तालुका भी प्रशिक्षण दिया गया शिविर में प्रशिक्षण अजय कुमार सिंह देवेंद्र महतो सतीश प्रसाद अरविंद कुमार रवि कुमार बिरजू शर्मा विश्वनाथ यादव प्रकाश कुमार मुकेश कुमार दीपक कुमार सुषमा कुमारी प्रीति महतो कुसुम महतो ने प्रशिक्षण दी मुख्य अतिथि के रुप में चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती नीता सिन्हा एवं वशिष्ट अतिथि के रुप में आर्यन चौबे आजाद सिन्हा तारक नाथ दास कल्लू चौधरी महेंद्र प्रताप आदि मौजूद रहे संघ के द्वारा पर्यवेक्षक के रुप में महावीर प्रसाद महतो महेंद्र प्रताप मौजूद थे इसकी जानकारी संघ के महासचिव शशिकांत पांडे ने दी और उन्होंने कहा कि इन्हीं कैंप के द्वारा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चेंज हो रहा है तकनीकी ज्ञान को प्रशिक्षक के माध्यम से खिलाड़ियों में दी जाती है सभी खिलाड़ियों को शिविर में भाग लेने हेतु बधाई भी दी।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
693 total views, 1 views today