एक पिता की दरिंदगी आयी सामने, बेटी के साथ किया क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
CRIME NEWS UPDATE
मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले में एक लड़की ने अपने पिता पर ही बंधक बनाने और रेप करने का आरोप लगाया है। ज़िले के सिरसौदा गांव में रहने वाली 16 वर्षीय पीड़ित लड़की का कहना है कि शनिवार रात को घर में ही पिता ने उसके साथ ऐसा किया। पीड़ित लड़की ने अपनी मां के फोन से पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया। आरोपी पिता को जब ये पता चला कि पुलिस को सूचना दे दी गई है तो वो फरार हो गया। आरोप है कि उसने बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी।
गोहाद पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर कमलकांत दुबे ने इंडिया टुडे को बताया, “हमें शनिवार देर शाम को फोन पर शिकायत मिली। जब हम मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो चुका था। पीड़ित लड़की को कई चोट के निशान थे। उसे वहां से छुड़ाया गया। रेप का केस दर्ज किया गया है।”
ये भी पढ़े——
पीड़ित लड़की ने पुलिस में दर्ज कराए बयान में कहा, “मेरा पिता बचपन से बिना ही कारण मुझे मारता रहता था क्योंकि वो बेटा चाहता था। मेरी मां मुझे बचाने के साथ मेरी मदद करती थी। वो इसके लिए मां को भी मारता था और बेटे को जन्म नहीं देने के लिए दोषी ठहराता था। शनिवार को पिता ने पहले मुझे कमरे में बंद कर दिया और फिर पिटाई के बाद रेप किया।”
पीड़ित लड़की के बयान को उसकी मां ने भी सही बताया। मां का कहना था कि जब ये हुआ तब वो घर के अलग हिस्से में थी। मां के मुताबिक उसी ने बेटी को पुलिस को फोन करने के लिए कहा। पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसकी संभावित मौजूदगी वाले कई ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बातL
1,982 total views, 1 views today