एक भारत श्रेष्ठ भारत में राज्यपाल ने कहा छात्रों को भड़काने का काम न करें।
दुमका की घटना पर बोलीं राज्यपाल- राजनीति करें, लेकिन बच्चों के मन मे जहर न डालें।
दुमका ।सिदो कान्हू मुर्मू विवि द्वारा आयोजित ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि असहिष्णुता के नाम पर लोगों को भड़काने की कोशिश न हो. श्रेष्ठ दिखने के लिए हमे एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, दिल को दहलाने वाली घटना यहां घटी है. राजनीति करें, लेकिन बच्चों के मन मे जहर न डालें.
उन्होंने कहा कि बच्चे अच्छी चीज सीखें. खराब चीज न सीखें. नकारात्मक छोड़े, सकारात्मक को अपनाएं. हम कल 70 वा स्वतन्त्रता दिवस मनाने जा रहे हैं, इस अवसर पर हमें संकल्प लेना होगा. बच्चों को ऑल राउंडर बनना होगा. विश्वविद्यालय अच्छा प्रयास कर रहा है. ऐसे कार्यक्रम में प्रोत्साहन एक तरह से ऑक्सीजन का कार्य करती हैं, जो शरीर एवं मन को बूस्ट करती है, ऐसी चीज मन में ना लाएं, जो दूसरों को दुःख दे और खुद को परेशानी हो.
राज्यपाल ने इस अवसर पर संताल हूल एंड इट्स लिजेसी और भारतीय जीवन दर्शन नामक पुस्तक का लोकार्पण किया. मौके पर सेंट्रल तसर रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेशनल एकेडेमिक डिपॉसिट्री के लिए एनएसडीएल के साथ विश्वविद्यालय द्वारा एमओयू किया गया, वहीं बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट ऑफ पालियो साइंस लखनऊ के साथ दामोदर बेसिन और राजमहल के फॉसिल्स पर अध्ययन और शोध के लिए कोलैबोरेशन किया गया.
समारोह को कल्याण मंत्री लोइस मरांडी ने भी संबोधित किया. अतिथियों का स्वागत वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने किया. मौके पर संताल परगना के डीआईजी अखिलेश झा और प्रोवीसी सत्यनारायण मुंडा मौजूद थे.
1,234 total views, 2 views today