एटीएम पास में रहने के बाद भी धनबाद के युवक से हजारों की ठगी। क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
: दिल्ली में जॉब करने वाले धनबाद का युवक आदित्य प्रसाद सिन्हा के खाते से फर्जी तरीके से होली के दिन 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गई.
आदित्य को जब इस बात की भनक लगी तो उनके होश उड़ गए. आदित्य का एटीएम उनके पास सुरक्षित है बावजूद उनके खाते से रकम की निकासी कर ली गई।
जाहिर है कि आदित्य साइबर क्राइम का शिकार हो चूका है. आदित्य इस मामले की जानकारी देने परिजनों के साथ धनबाद थाने पंहुचा।मामला साइबर क्राइम का होने की वजह से उन्हें साइबर सेल में संपर्क करने का सुझाव दिया गया।
आदित्य धनबाद में मंगल विहार कॉलोनी में रहता है. होली की छुट्टियों में वह घर आया था. पीड़ित के मुताबिक 3 मार्च को उनके खाते से 10 -10 हजार की रकम पांच बार निकासी की गई.
निकासी की जानकारी उनके मोबाइल पर भी एसएमएस के जरिये उनतक पंहुचा, पर उस वक्त वे मोबाइल के करीब नहीं थे।
जब उन्होंने मेसेज पढ़ा तो चकित रह गए।उनके खाते में महज शेष 224 रुपये ही रह गए थे. आदित्य का खाता एचडीएफसी बैंक में है।
आज उन्होंने बैंक स्टेटमेंट निकाला जिसमे दिखाया जा रहा है कि 3 मार्च को रेवाड़ी (हरियाणा) के पास किसी एटीएम से पैसे की निकासी हुई है। आदित्य इस बात से उलझन में है कि उनका एटीएम उनके पास सुरक्षित है।
पिन नंबर भी कभी किसी से साझा नहीं किया फिर भी अपराधियो ने चतुराई से उनके खाते से पैसे की निकासी कर ली. फिलवक्त पीड़ित इस मामले मे त्वरित कार्रवाई चाहते है।
धनबाद का no 1 न्यूज चैनल
NATIONL TODAY LIVE
803 total views, 1 views today