एनपीएल क्रिकेट में इस बार दिखेगा ग्लैमर। क्लिक करें और जाने।
धनबाद:एनपीएल क्रिकेट सीजन-7 की ब्रांडएम्बेसडर बनी,जेबा नाज। मॉडलिंग में छेत्र में धनबाद का नाम रोशन करने वाली जेबा नाज को एनपीएल कमेटी ने 2k18 के ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। ये पहली बार हो रहा है। एनपीएल क्रिकेट में किसी मोडल को एनपीएल क्रिकेट में जोड़ा जा रहा है। एनपीएल कमेटी ने मीडिया को बताया। इस बार एनपीएल क्रिकेट में कुछ नया होगा। हमलोग का प्रयास है। एनपीएल धीरे धीरे आईपीएल जैसा हो जाये। इसीलिए एनपीएल कमेटी जेबा नाज को एनपीएल क्रिकेट ब्रांड एम्बेसडर चुना है। ताके दर्शक मैदान की ओर आये। कमेटी के लोग ने जेबा नाज से मोबाइल के जरिये बात चीत कर ली है जेबा नाज ने भी हाँ बोल दिया है। एनपीएल कमेटी के लोग जेबा नाज का एनपीएल क्रिकेट में वेलकम कर रहा है।
दूसरी तरफ मोडल जेबा नाज ने भी बताया ये मेरा पहला मौका है। किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेना का इससे पहले में कभी भी क्रिकेट टूर्नामेंट में नही गई। में बस इतना बोलूँगी क्रिकेट खेल मुझे बहुत पसंद एनपीएल कमेटी ने मुझे ब्रांड एम्बेसडर बनाया उसके लिए में एनपीएल कमेटी की सुक्रिया अदा करती हूँ।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
2,038 total views, 1 views today