एनपीएल क्रिकेट में जाने कौन सा टीम सबसे ज्यादा एनपीएल का बादशाह बना क्लिक करें जाने पूरी खबर

एनपीएल क्रिकेट का दसवां सीजन आगामी 23 जनवरी से सुरु हो रहा है, जिसमे पाँच टीम ही हिस्सा लेती है,वो पाँच टीमों का नाम मोहल्ले के नाम पर रखा जाता है, इससे पहले 9 टीम एनपीएल खिताब जीत चुकी है, 2012 और 13 में ईदगाह टाइगर विजेता बनी थी, 2014 में भट्टा डेंजर पहली बार एनपीएल की विजेता बनी थी, 2015,16,17 में लगातार 3 बार रमजान वारियर्स ने खिताब अपने नाम किया और एनपीएल के इतिहास में नाम दर्ज करवाई सबसे ज्यादा बार विजेता बनने वाली टीम भी रमजान वारियर्स बनी, 2018 में भट्टा डेंजर ने एक बार फिर एनपीएल खिताब अपने नाम किया, भट्टा डेंजर की ये दूसरी खिताब थी एनपीएल क्रिकेट में, 2019 में यतीम खाना स्टार ने एनपीएल का खिताब अपने नाम किया 2020 में नया बाजार स्टार ने खिताब अपने नाम किया।

2021 के लिए मुकाबला जारी अब देखना होगा इस बार कौन सी टीम विजेता बनती है, 2021 के लिए 5 टीमों ने अपने खिलाड़ियो को बदला नया टीम लेकर पांचों टीमों मैदान पर उतरेगी। ये भी जाने सबसे ज्यादा एनपीएल का खिताब कौन जीता

RW 3 बार, ET 2, BD 2, YK स्टार 1, NB स्टार 1

17,021 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *