एनसीआईएसएम बिल का आयुष चिकित्सक संघ धनबाद ने किया विरोध,आंदोलन की चेतावनी।
धनबाद,नेशनल टुडे लाइव संवाददाता।जिला आयुष चिकित्सक संघ धनबाद ने एनसीआईएसएम बिल का विरोध जताया।साथ ही बिल वापस नहीं होने पर राष्ट्रीय संगठन नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में 6 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया हैं।संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा है।संघ के अध्यक्ष डॉ. एके मिश्रा ने कहा कि आईएमए एवं एमसीआई के दबाव में सरकार एनसीआईएसएम बिल 2017 पास करने वाली है। आयुष चिकित्सकों के साथ सरकार अन्याय करना बंद करे।इस विरोध में डॉ विकास रमन,डॉ एके मिश्रा, डॉ एके लाल,डॉ जे सिंह,डॉ एसके त्रिपाठी,डॉ अंजन चौधरी व अन्य उपस्तिथ थे।
645 total views, 1 views today