एम एम हाशमी दूसरी बार जीत करे बने अध्यक्ष। क्लिक करें और जाने आप भी।
धनबाद:कयाकिंग केनोइंग महा संघ के अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद धनबाद पहुँचने पर एस०एम०हाशमी का जोरदार स्वागत सुभाष चौक नया बाजार में किया गया। धनबाद के विभिन्न संघो के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने उन्हें फूल के माला से लाद कर स्वगात किया।ज्ञात रहे कि 13 अप्रैल को भोपाल में अखिल भारतीय कयाकिंग केनोइंग महासंघ का चुनाव हुआ था। जिसमें हाशमी ने जीत हासिल कर महासंघ के अध्यक्ष बने हैं।आज उनके स्वगात करने वालो में मुख्य रूप से जुबैर आलम ,प्रमोद कपूर,जैनुल आबेदीन, सूरज प्रकाश लाल ,साधन चन्द्र लोहार,आमिर हाशमी,सयैद शाहज़ादा, कमलेश पांडेय, इरफान आलम,आमिर खान,चिंटू,तनवीर,मेहराब ,ताज आलम,नवल कश्यप, जाकिर अंसारी,अफजल, वसीम हाशमी सहित बहुत सारे लोगों ने समारोह मे भाग लिया।और उन्हे माला पहनाकरस्वगात किया।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छाया कार सोनू खान।
637 total views, 2 views today