एलआईसी सिन्दरी शाखा में सम्मान समारोह सह मोटिवेशनल मीटिंग का आयोजन किया गया
भारतीय जीवन बीमा निगम हज़ारीबाग़ मंडल के सिंदरी शाखा में सम्मान समारोह सह मोटिवेशनल मीटिंग का आयोजन किया गया। मोटिवेशनल मीटिंग में सिंदरी शाखा के सभी अभिकर्ता हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जो अभिकर्ता ज्यादा पॉलिसी दिए है ।उनको पुरस्कृत किया गया ।इस मौके पर शाखा प्रबंधक (ब्रांच मैनेजर) अरबिंद सिंह एवं मुख्य जीवन बीमा सलाहकार प्रशांत कुमार दुबे ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि भारत के हर नागरिक का बीमा होना चाहिए। हर व्यक्ति का बैंक में खाता होना चाहिए। उन्ही के सपने को पूरा करने के लिए यह मीटिंग का आयोजन किया गया है।ताकि हमारे शाखा के सभी अभिकर्ता किस तरह से काम करे।ताकि हर भारतीय का समुचित जीवन बीमा हो।साथ ही साथ हम लोग उन अभिकर्ता को पुरस्कार दे कर पुरस्कृत करेंगे जो विगत वर्ष ठीक से अपनी जिम्मेदारी को पूरा किए है।इस मौके पर सिंदरी शाखा के ओमेश्वर सिंह ,दिलीप चटर्जी ,राजेश प्रशाद, राजेश तिवारी, त्रिलोकी सिंह ,अमित सिंह ,आशीष मुखर्जी ,संदीप सिंह ,उदय शंकर दुबे ,बिस्वजीत दास आदि सभी अभिकर्ता मौजूद थे।
★रिपोर्टर:-अमित सिंह राजपूत
★फोटोग्राफर:-संतोष कुमार यादव
825 total views, 1 views today