एसएसएलएनटी प्राचार्या के खिलाफ लगे आरोपों की जाँच के लिए आज आएगी विवि टीम।
एसएसएलएनटी धनबाद में शुक्रवार को आएगी विवि की जाँच टीम।
धनबाद। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद की प्राचार्य डॉ. मीना श्रीवास्तव के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए शुक्रवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग की टीम पहुंचेगी। तीन सदस्यीय जांच टीम के सदस्य शिक्षकों, छात्रों व अन्य से मिलकर जांच कर रिपोर्ट विवि को सौपेंगी। उसके बाद विवि की ओर से कोई निर्णय लिया जाएगा। प्राचार्य को पदमुक्त करने के लिए अनशन कर रहे मार्क्सवादी स्टूडेंट फेडरेशन के सचिव आशीष सिंह ने क्षेत्रीय कार्यालय निदेशक डॉ. एनके अंबष्ट के आश्वासन पर अनशन समाप्त कर दिया।
डॉ. एनके अंबष्ट ने कहा कि शुक्रवार को टीम आ रही है। टीम के सदस्यों के सामने अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा। उनकी बातों से सहमत होने के बाद आशीष सिंह ने अनशन समाप्त कर दिया। सूत्रों का कहना है कि शिक्षकों व छात्राओं ने प्राचार्य पर आरोप लगाया है। उसके बाद कुलपति डॉ. रमेश शरण ने जांच टीम बनाई। जांच टीम में प्रोक्टर केके सिन्हा, केबी वुमेन महिला कॉलेज की प्राचार्य रेखा रानी व सोशल साइंस डीन शामिल है। टीम के 10:30 बजे पहुंचने की बात कही जा रही है।अब जांच के बाद ही सच का खुलासा होने की संभावना हैं।
★रिपोर्टर सरताज खान।
734 total views, 1 views today