एसएसपी अमित पाठक ने पद संभालते ही किया ये काम पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप क्लिक करें जाने पूरी खबर।

NTL NEWS

जनिये एक ऐसे एसएसपी के बारे में जो समाज के लिए मिशाल है। जी हा में आप को बता दु की में बात कर रहा हु एसएसपी अमित पाठक का।

जनिये उनके बारे में विस्तार से———-

एसएसपी अमित पाठक चार्ज लेते ही आये एक्शन में,
शिकायतकर्ता को अपनी गाड़ी में बैठाकर मझोला थाने ले गए एसएसपी।
शिकायत का समाधान करने में आनाकानी कर रही थी थाना पुलिस।

ये भी पढ़िये———

एसएसपी को थाने में देख पुलिस कर्मियों में मचा हड़कम्प,
एसएसपी अमित पाठक ने एसओ और पुलिस कर्मियों की ली जमकर क्लास,
थाने की कार्यप्रणाली से बेहद नाराज़ दिखे एसएसपी।
शिकायत की अनदेखी करने पर एक पुलिस कर्मी को किया लाइन हाजिर,
दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ सीओ को सौंपी जांच,
एसओ को व्यवस्था सुधारने के लियें दी चेतावनी।

थाने पर हुई छापेमारी के बाद जनपद की पुलिस कर्मियों में मचा हड़कम्प। एसएसपी ने जनता का दिल जीत लिया
एसएसपी के इस क़दम से लोगो मे जगा विश्वास,
जनता का कहना है अब पुलिस कर्मी नही कर सकेंगे जनता का शोषण,
होगी हर थाने पर तुरन्त कार्यवाही
मुरादाबाद एसएसपी अमित पाठक अपने अच्छे कार्यो के कारण जनता के दिलो पर राज करते है।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

2,002 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *