ऐतिहासिक सफल रहा क्लिक करें और जानें।
पटना: 02 अगस्त, 2018
युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो.कारी सोहैब और युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बयान जारी कर कहा कि बिहार में गिरती हुई विधि व्यवस्था और मुजफ्फरपुर बालिका गृह में सरकारी संरक्षण में 40 बालिकाओं के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध राजद समर्थित वामपंथी दलों द्वारा आयोजित बिहार बंद ऐतिहासिक एवं स्वतःस्फूर्त सफल रहा । बिहार के विभिन्न जिलों में युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से बिहार बंद कराने के लिए सड़कों पर उतरे और जलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किए। बिहार बंद को युवा,छात्र, किसान, मजदूर, और महिलाओं का भरपुर समर्थन मिला और हर वर्ग के लोगो ने सड़क पर उतर कर नीतीश सरकार के खिलाफ गुस्सा का इज़हार किया और सरकार विरोधी नारे लगाए ।
युवा राजद नेताओं ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलत्कार कांड सहित राज्य के विभिन्न जगहों पर हो रहे हत्या,गैंगरेप,अपहरण के बाद राज्य की जनता का बिहार की नीतीश सरकार से मोहभंग हो गया है। इसलिए जनाक्रोश को देखते हुए नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। मुजफ्फरपुर बालिका गृह में सरकार के संरक्षण में हुए 40 बच्चियों के दुष्कर्म की घटनाओं के बाद पूरे देश मे बिहार सर्मसार हुआ है।
नेशनल टुडे लाइव
पटना
रिर्पोट
( जितेन्द्र कुमार)
550 total views, 1 views today