ऑटो द्वारा गौ तस्करी करते हुए पुटकी मोड़ पर तीन जन पकड़े गए।

गौ तस्करी करते हुए तीन जन पकड़े गए।


आज सुबह 10 बजे पुटकी मोड़ पर एक ऑटो J H10 BD 1644 में 2 गौवंश को फुशबंग्ला ले जाया जा रहा था।तभी नीरज भगत ,मनबोध, अविरंधम और उनके कई साथियों ने मिलकर ऑटो को रुकवाया और पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नही मिलने पर गौ रक्षा दल प्रमुख सुमन्त शर्मा को सूचना दी गयी और उन सभी गौ तस्करो को गौवंश सहित थाने के सुपुर्द कर दिया गया।

सुमन्त शर्मा ने पुटकी थाना में तीनों गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और दोनों गौवंश को गंगा गौशाला कतरास भेज दिया गया।इस बीच पुटकी थाना में काफी संख्या में गौ रक्षा दल के सदस्यगण पहुँच गये। जिसमें सुमन्त शर्मा ,टिंकू खत्री ,आशीष केजरीवाल, अशोक जी एवं नागरिक सुरक्षा फोर्स के जिलाध्यक्ष विजय जी व अन्य कई लोग मौजूद थे।

1,895 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *