ऑटो मालिकों ने रणधीर वर्मा चौक पे दिया धरना क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con:7909029958. Santosh yadav
धनबाद:जिला प्रशाशन द्वारा ऑटो मालिकों से एक बार 10 वर्षो के रोड टैक्स भुगतान करने का फरमान जारी करने के विरोध में आज धनबाद जिला ऑटो महासंघ ने सैकड़ो वाहन चालकों के साथ धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जिला प्रशाशन के इस निर्णय का विरोध कर जमकर प्रदर्शन किया है। इस मौके पर धनबाद जिला ऑटो महासंघ के महासचिव छोटन सिंह ने मीडया को बताया की जिला प्रसाशन द्वारा जो निर्णय लिया गया है वो वाहन मालिकों के हित में नहीं है। कई लोग बैंको से कर्ज लेकर ऑटो लेकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है ऐसे में , एक बार दस वर्षो का रोड टैक्स का भुगतान करना संभव नहीं है अगर ऐसा हुआ तो ऐसे लोगो पर बेरोजगारी की समस्या उत्प्प्न हो जाएगी ,इसलिए हमलोग आज विरोध प्रदर्शन कर रहे है. और जिला प्रशाशन द्वारा इस आदेश को जब तक वापस नहीं ले लिया जाता हमलोग का आंदोलन जारी रहेगा
नेशनल टुडे ग्रुप लाइव NO 1 न्यूज़ पोर्टल
599 total views, 1 views today