ऑल इंडिया गार्ड कॉउन्सिल धनबाद ने सम्मान सह विदाई समारोह का किया आयोजन।
धनबाद।ऑल इंडिया गार्ड कॉउन्सिल की धनबाद शाखा की ओर से सम्मान समारोह सह विदाई समारोह का आयोजन मंगलवार की शाम गार्ड रेस्ट रूम में किया गया।इस समारोह में गार्ड एमआई खान और डीके हाजरा का सम्मान के साथ विदाई दी गयी।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गार्ड आरिफ खान के नेतृत्व में की गई।धनबाद गोमो के सैकड़ों साथियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।इसके अतिरिक्त परिचालन विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे।जिनमें वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक संजय कुमार,वरीय मंडल परिचालन(भोजन) राकेश रौशन,मंडल परिचालन प्रबंधक एके राय,सहायक परिचालन प्रबंधक एके वर्मा तथा स्टेशन प्रबंधक रत्नेश कुमार उपस्तिथ थे।सभा को संबोधित करते हुए संजय कुमार ने कहा कि आज वर्तमान समय में हमें काफी चुनौतियों का सामना करते हुए रेल के प्रति भारतीय जनता का विश्वास जीतना अतिआवश्यक हैं।आप हम मिलकर यह कार्य करें तथा सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करें।ऐसा नहीं करना जनता का विश्वास खो देना होगा।जो हमें मंजूर नहीं हैं।हर हाल में सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करना हैं।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीआर सिंह ने कहा कि आज रेल कर्मी से कई सवाल किए जा रहे हैं।जिसका जवाब जनता के विश्वास को जीत कर ही दिया जा सकता हैं।
सचिव अश्विन कुमार तथा एम सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए रेल की प्रगति में अपने योगदान को चिन्हित किया।
रिटायर्ड गार्ड डीके हाजरा और एमआई खान को साल ओढ़ाकर तथा गार्डों की तरफ से कुछ परितोजीत देकर सम्मानित किया गया।गार्डों ने रिटायर्ड साथियों के सुखमय जीवन की कामना की।
वक्ताओं में पीए चतुर्वेदी ने कहा कि मिल बैठकर समस्या का समाधान करना चाहिए।विदाई समारोह से पहले पूर्व अनुमोदित पदाधिकारियों की घोषणा की गई।सभी ने हाथ उठाकर समर्थन दिया।जिसमें सभी की सहमति से आरिफ खान अध्यक्ष,सीवी पासवान और वीके सिंह उपाध्यक्ष,अश्वनी कुमार सचिव,मुनेश्वर सिंह संयुक्त सचिव व प्रेस सचिव,एके मिश्रा कोषाध्यक्ष,वीपी सिंह,एसके प्रसाद,एमके मंडल सहायक सचिव तथा ऑडिटर एल कुजूर नियुक्त किये गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आसिफ अली,एके पांडेय,एके दुबे,पीके सिंह,एस मुर्मू,एससी मुखर्जी,कुमार संतोष,विनोद कुमार,आरके महतो,वाई चौधरी,एपी सिंह व अन्य मौजूद थे।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
691 total views, 2 views today