कई वर्षों बाद मैथन डैम में 25 दिसंबर के मौके पहली बार हुआ ऐसा क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
धनबाद:वर्षों के बाद मैथन डैम पर 25 दिसम्बर के दिन सबसे कम सैलानीयों का आगमन हुआ। डीवीसी एवं प्रशासन के उदासिन एवं कठोर प्रतिबंधों के कराण मंगलवार को 25 दिसम्बर के मौके पर पर्यटक मैथन नहीं आयें। जबकि विगत कई दशकों से सबसे ज्यादा 25 दिसम्बर और एक जनवरी को ही मैथन डैम पर पर्यटकों की भीड़ देखी जाती थी। वर्ष- प्रतिवर्ष डीवीसी प्रबंधन एवं प्रशासनिक प्रतिबंध के सुरक्षा कारणों से लागु की गई नियमों के कारण जैसे शाम 4 बजे के बाद नौका विहार पर प्रतिबंध को होना शाम 4.30 बजे के बाद डैम में पिकनिक नहीं मनाना, साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि इस दिन बंगाल छोर एवं झारखण्ड छोर से एक भी गाड़ी, मोटर साईकिल एवं साईकिल को सुबह से संध्या तक डैम पर प्रवेश निशेध कर देना कर देना पर्यटकों एवं आम लोगों को काफी तकलीफ दायक महुशुस होता है। पर्यटक बाहर से गाड़ी से डैम पर पिकनिक करने अपने साज एवं सामानो के साथ आते है और उनके वाहनो को डैम पर प्रवेश नहीं करने दिया जाता है। इसी कारण से प्रतिवर्ष 25 दिसम्बर और 1 जनवरी को लोगों का डैम पर आना काफी कम हो गया है।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल।
1,723 total views, 1 views today