कतरास पुलिस निष्पक्ष जाँच करेंगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा विजय झा क्लिक करें और जाने पूरा मामला
NTL NEWS
धनबाद:प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री झा ने बताया कि मेरे पुत्र पर जिस महिला ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगते हुए जो शिकायत दर्ज किया गया है और जो टाइम लिखा है मेरा पुत्र घटना से 1 घंटे पूर्व व घटना के एक घंटा बाद का सी सी टी वी फुटेज कतरास पुलिस सौप दिया गया है पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी तो जांच के बाद सच्चाई सामने आ जायेगी।दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा । श्री झा ने कहा कि मेरे पुत्र क्लास 1 से ही बाहर राह कर पढ़ाई कर राह है यहाँ कोई उसे पहचानता तक नही है । कारण यह है कि में निर्बल व दबंगों के द्वारा शोषित लोगों के पक्ष में खड़ा होता हूं जो दबंगो के लिए परेशानी होती है आज मेरे खिलाफ कुछ नही मिला तो मेरे पुत्र को फसाने की कोशिश की है।पूरी घटना से साजिश की बू आती है पूरी घटना सोची समझी साजिश के तहत दबंग वक़्ती के इशारे पर किया गया है। मैने कतरास पुलिस को स्वयं बुलाकर अपने अस्पताल व घर पर लगे दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी दे दिया है। इस षड्यंत्र के पीछे जो भी लोग है उनपर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।
प्रेस वार्ता में बिजय कुमार झा, डॉ शिवानी झा,डॉ नेहा प्रियदर्शनी,डॉ धीरज कुमार,डॉ बी एन चौधरी, गुरुजी दुर्गाराम, गौतम मंडल आदि मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
510 total views, 3 views today